Job fair: 25 कंपनियां 2500 को देंगी नौकरी, रोजगार मेला 22 नवंबर को, ऐसे करें आवेदन
अलीगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन 22 नवंबर को आयोजित होगा। मेला अनूपशहर रोड स्थित अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में लगेगा। मेले में 25 कंपनियां लगभग 2500 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लैटर देंगी।
अलीगढ़ में 22 नवम्बर को प्रात 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज, निकट जमालपुर फ्लाईओवर अनूपशहर रोड में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईएटीआई, कौशल विकास मिशन एवं अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज द्वारा किया जा रहा है, मेले में 25 कंपनियां लगभग 2500 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लैटर देंगी।
ये आ रहीं कंपनी
सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि रोजगार मेले में अशोका लीलैण्ड रूद्रपुर, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, एनआईआईटी गुडगांव, मानसी गंगा बिल्डर्स एण्ड इंजी0 प्रा0लि0 अलीगढ, जीलौग लौजिस्टिक सौल्यूंसस प्रा0लि0 दिल्ली, आयशन आटोमैटिव प्रा0लि0 हरियाणा, यजाकी इण्डिया प्रा0लि0 भिवाडी, आटोलिव प्रा0लि0 झज्जर हरियाणा, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ एवं अन्य के द्वारा मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
ऐसे करें आवेदन
पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करें एवं लॉगिन करें। 22 नवम्बर को अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, दो फोटो एवं रिज्यूमे लेकर आयें।
For Details :- Click here
JOIN US | |
---|---|
Whatsapp Group (10th, 12th, Graduation) | Click Here |
Whatsapp Group (ITI) | Click Here |
Whatsapp Group (Diploma) | Click Here |
Telegram (ITI) | Click Here |
Telegram | Click Here |
Facebook Group | Click Here |