Aditya L1 Mission : जाने कितने महीने में लक्षित ऑर्बिट में पहुँचेगा आदित्य L1 । ISRO

Rate this post

Aditya L1 Mission : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन Indian Space Research Organisation (ISRO) चॉंद पर फतह करने के बाद से सूर्य से जुड़े राज पर से पर्दा हटाने का जिम्मा उठाया है। भारत का पहला सूर्य  मिशन Aditya-L1 सफलतापूर्वक लॉंच किया जा चुका है। Aditya-L1 को पृथ्वी से लक्षित ऑर्बिट तक पहुंचने के लिए 4 महीने का लंबा समय लगेगा। इसकी दूरी 15 लाख किलोमीटर है। अब इस मिशन के बाद सारी दुनियाँ की नज़र भारत पर है।

Aditya-L1 लक्षित ऑर्बिट तक 4 महीने में पहुंचेगा।

Aditya-L1 मिशन भारत का पहला सौर मिशन है। पृथ्वी से लक्षित ऑर्बिट तक की दूरी 15 लाख किलोमीटर दूर है और Aditya-L1 को वहां पहुंचने में 4 महीने का लंबा समय लगेगा। Aditya-L1 मिशन 2 सितंबर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च कर दिया है। इस मिशन से दुनियाँ को सूर्य से जुड़ी  कई जानकारी मिल सकती है।

JOIN US FOR REGULAR UPDATES
Whatsapp Group (10th, 12th, Graduation) Click Here
Whatsapp Group (ITI)Click Here
Whatsapp Group (Diploma)Click Here
Telegram (ITI)Click Here
Telegram Click Here
Facebook GroupClick Here

Leave a Comment