Apprenticeship Mela in Singruali / अप्रेन्टिसशिप मेला

Apprenticeship Mela in Singruali / अप्रेन्टिसशिप मेला
Rate this post

कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश

के तत्वावधान में

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिंगरौली द्वारा आयोजित

अप्रेन्टिसशिप मेला

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिंगरौली में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन दिनाँक 13 मार्च 2023, प्रातः 10ः00 बजे से किया जा रहा है।

सम्मिलित होने वाली कंपनी का नाम-

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( महान एल्युमीनियम ), बरगवां, सिंगरौली.
  • सासन पॉवर लिमिटेड ( रिलायंस पॉवर ), सिंगरौली.
  • सासन पॉवर लिमिटेड ( रिलायंस कोलमाइंस ), सिंगरौली.
  • जेपी निगरी सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन, सिंगरौली.
  • जयप्रकाश पॉवर VENTURES लिमिटेड, एमेलिया नार्थ कोलमाइंस, सिंगरौली
  • महान एनरजेन लिमिटेड ( अदानी पॉवर ), सिंगरौली.
  • विन्ध्याचल सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन, विन्ध्यनगर, सिंगरौली।
See also  Urgent Requirement in Mobile Company

शैक्षिक योग्यता– आईटीआई रिजल्ट AWAITED/उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है।

आयु– 18 से 30 वर्ष तक

स्टाइपेण्ड- रु. 7700 से 8050 प्रतिमाह एवं स्टाइपेण्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी।

आवेदन पंजीयन लिंक- यदि आप मेले में भाग लेना चाहते है तो आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/CV/Resume सहित दिनाँक 13 मार्च 2023, प्रातः 10 वजे साक्षात्कार हेतु शासकीय आईटीआई ( Govt. ITI Singrauli ) सिंगरौली उपस्थित हो। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तो अनुसार की जाएगी। अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

See also  Sunwoda Electronics Company Jobs

https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPri1x5

13.03.2023 को इन जगहो पर भी रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। अगर आप ने भी तक फार्म नही भरा है तो जरूर भरे और दिए गये पते पर समय से पहुँचकर मेले का लाभ ले।

JOIN US FOR REGULAR UPDATES
Whatsapp Group (10th, 12th, Graduation) Click Here
Whatsapp Group (ITI) Click Here
Whatsapp Group (Diploma) Click Here
Telegram (ITI) Click Here
Telegram Click Here
Facebook Group Click Here

4 thoughts on “Apprenticeship Mela in Singruali / अप्रेन्टिसशिप मेला

Leave a Reply to Niraj Kumar Prasad Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *